BLOG  

 
 

शतभुझा सुगाली माताजी - औवा -पाली - राजस्थान!!

Back to Place to Visit
 
 
You Must see these places
शतभुझा सुगाली माताजी - औवा -पाली - राजस्थान!!


राजस्थान की इस कुल देवी से फिरंगी भी खाते थे ख़ौफ़


सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम में यह देवी स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणास्त्रोत भी रही है।


आऊवा ठिकाने के किले में एक दुर्लभ मूर्ति सुगालीमाता की प्रतिष्ठापित थी। सुगालीमाता आऊवा की कुलदेवी रही है। काले पत्थर से निर्मित यह देवी प्रतिमा सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणास्त्रोत भी रही थी। बताया जाता है कि स्वतंत्रता सेनानी अपनी गतिविधियां इस देवी के दर्शन कर प्रारम्भ करते थे।


जय माता जी !!


 
Copy Rights @ 2021 Himashree Treks & Tours Visitor Counter